Breaking
22 Dec 2024, Sun

अब पश्चिम यूपी में पार्टी को मज़बूत कर रही है उलेमा कौंसिल

RUC TALHA RASHADI AND ANIL SINGH WESTERN UP TOUR 1 210118

आज़मगढ़, यूपी

पूर्वी यूपी के कई ज़िलों में मज़बूती के साथ खड़ी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की नज़र अब पश्चिम यूपी की तरफ है। पार्टी पश्चिमी यूपी के कई ज़िलों में अपना जनाधिकार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वैसे तो पार्टी की पश्चिमी यूपी के कई ज़िलों में ज़िला यूनिट काम कर रही है, लेकिन पार्टी उन्हें धारदार बनाने की प्लानिंग कर रही है।

उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी और प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह शनिवार को पश्चिम यूपी के दौरे पर निकले हैं। दोनों नेताओं का इस दौरे में कई ज़िलों में प्रोग्राम है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि तलहा राशादी और अनिल सिंह इस दौरे में जिलों के पदाधिकारियों से मिलकर पार्टी की मज़बूत करने पर विचार करेंगे।

राष्ट्रीय उलेमा कौंन्सिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी और प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह 21 जनवरी को हाथरस, सिकंद्राराव, कासगंज जाएंगे। दोनों नेता 22 जनवरी को अलीगढ़, बुलंदशहर और संभल का दौरा करेंगे। 23 जनवरी मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।