आज़मगढ़, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने विधान सभा चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी सिलसिले में पार्टी ने “पोल खोल रैली” का आयोजन किया है। पार्टी ये रैली 3 जनवरी को ज़िले खरेवाँ मोड़, सरायमीर में होगी। रैली में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी शामिल होंगे।
रैली शामिल होने के लिए मौलाना आमिर रशादी लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा सरायमीर रैली स्थल तक पहुचेंगे। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा प्रशासन से इज़ाजत ली है। रैली की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं।
पार्टी से जुड़े नेताओं ने बताया कि रैली का मकसद अवाम में बेदारी लाना और सपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाना है। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस रैली के ज़रिये पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। दरअसल पार्टी के लिए आज़मगढ़ की इस रैली को हर हाल में सफल बनाने की चुनौती है।