Breaking
23 Dec 2024, Mon

20 दिसंबर को उलेमा कौंसिल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

लखनऊ, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 20 दिसंबर को होगी। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों और ज़िला अध्यक्षों को बुलाया गया हैं। ये बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सुबह 11 बजे से होगी। ये जानकारी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन ख़ान ने दी।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन ख़ान ने बताया कि इस बैठक में पार्टी द्वारा प्रदेश में पिछले एक साल में किए गए कामों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ सभी पदाधिकारियों को दिए गए कार्यों और दायित्तों के निर्वाह पर चर्चा होगी। पिछले एक साल में पार्टी पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की जाएगी।

यूपी में साल 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में उतरने की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारी आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों और ज़िला अध्यक्षों की उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी पदाधिकारी बिना कोई कारण बताये इस बैठक में नहीं आएंगे उन्हें पद से अवमुक्त माना जायेगा।