Breaking
29 Mar 2025, Sat

आज़मगढ़, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल लोकसभा चुनाव- 2019 के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। पार्टी के इसके लिए 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। उलेमा कौंसिल ने फैसला किया है कि वह लोकसभा कि कुल 17 सीटों पर मैदान में उतरेगी। कौंसिल देश के कई राज्यों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

उलेमा कौंसिल ने उत्तर प्रदेश में पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इनमें मुरादाबाद से उमर फारूक, संभल से मौहम्मद हसन रज़ा, कुशीनगर से डॉ अली हसन अंसारी, देवरिया से चंदन यादव और संतकबीर नगर से अल्तमश निज़ामी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वहीं महाराष्ट्र की पांच सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इनमें मुंबई उत्तर पूर्व से शाहनवाज़ सिराज, उत्तर पश्चिम से मुंबई से अबु सालिम आज़मी, उत्तर मध्य से मुंबई से कुर्बान हुसैन, दक्षिण मध्य मुंबई से रूबीना अख्तर, दक्षिण मुंबई से शुएब शकील को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले बिहार के संसदीय क्षेत्र नवादा से राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने अपना उम्मीदवार उतारा था। यहां से पार्टी ने मो. मुकीमुद्दीन को टिकट दिया है।