बहराइच, यूपी
ज़िले के फखरपुर थानाक्षेत्र के ततेहरा गांव में दशहरा के दिन हुए दंगे हुए थे। इस दंगे में शामिल मुलज़िमों की गिरफ्तारी की अभी तक नहीं हुई है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने लखनऊ-बहराइच नेशनल हाईवे जाम करके ज़ोरदार प्रदर्शन किया और मुलज़िमों की गिरफ्तारी की मांग की।
मालूम हो कि 13 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर हिंदू उपद्रियों द्वारा षडयंत्र के तहत पूरे गांव में आग लाग दी गई और लूटपाट की गई। इसमें एक 8 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई थी। इसके बाद दंगाइयों ने मुसलमानों को बुरी तरह से मारा पीटा गया। राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की बहराइच यूनिट के नेता मौलाना सरवर क़ासमी और मौलाना शाहिद नदवी के नेतृत्व पीडितों की मदद की गई थी।
उलेमा कौंसिल मुलज़िमों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। इसमें अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मुख्य अभियुक्त जिसने ये सारा षडयंत्र रचा और आग लगाने के लिए पेट्रोल लेकर आया था, उसे पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि पुलिस उसे बचाने पर तुली हुई है। इसमें पेशकार यादव, मंगल भुजवा, राकेश नाम के अभियुक्त है।
ये सभी अभियुक्त अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं और सत्ता का फायदा उठा रहे हैं। राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने फखरपुर थाने का घिराव भी किया और बहराइच-लखनऊ रोड को जाम किया। ज़िला प्रशासन ने कौंसिल से गिरफ्तारी के लिए 5 दिन का समय माँगा है।