उन्नाव जिले में डीएम के सामने कक्षा आठ की अंग्रेजी की किताब न पढ़ पाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। हालांकि निलंबन के बाद उसी स्कूल में दोनों को अटैच किए जाने को लेकर कई तरह की चर्चा है। सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के गांव चौरा स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय व बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने कक्षा 6 की छात्राओं से हिंदी की किताब पढ़ने को कहा, लेकिन चार में से केवल एक ही छात्रा आसानी से पढ़ पाई थी।
उन्नाव: डीएम के सामने अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाईं शिक्षिकाएं, BSA ने किया निलंबित
