Breaking
24 Dec 2024, Tue

शायर वसीम बरेलवी समेत दो सदस्यों को शपथ दिलाई गई

लखनऊ, यूपी

यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने अपने कार्यालय में मनोनीत तीन विधान परिषद सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। ये कार्यक्रम विधान सभा में आयोजित हुआ। सदस्य लेने वीलों में कैबिनेट मंत्री बलवन्त सिंह रामूवालिया, जाहिद हसन ‘वसीम बरेलवी’ और मधुकर जेटली को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलायी।

मालूम हो कि कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया को 6 महीने पर मंत्रीपद की शपथ दिली गई थी। रामूवालिया किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। ऐसे में उन्हें 30 अप्रैल तक किसी भी सदन का सदस्य होना ज़रूरी था। राज्य सरकार ने आनन फानन में उन्हें एमएलसी बनाया और उनके साथ मधूकर जेटली और वसीम बरेलवी को भी मनोनीत किया।

शपथ ग्रहण समारोह में अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री और नेता सदन अहमद हसन, राजनैतिक पैंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, विधान परिषद् सदस्य एसआरएस यादव, यशवन्त सिंह, डा मधु गुप्ता, सुनील साजन और विधान परिषद् के प्रमुख सचिव डा मोहन यादव मौजूद थे।