Breaking
24 Dec 2024, Tue

मुस्लिम दलों का महागठबंधन बनाने की नई कोशिश

PNS EXCLUSIVE

लखनऊ, यूपी

पॉलिटिकल यूनिटी कैम्पेन चलाने वाले इस्माइल बाटलीवाला ने एक नई मुहिम छेड़ी है। वह देश की सभी मुस्लिम राजनीतिक दलों को एक साथ लाना चाहते हैं। अपने इस मकसद को आगे बढ़ाने के लिए इस्माइल बाटलीवाला ने लखनऊ में एक मीटिंग की। इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

मालूम हो कि पॉलिटिकल यूनिटी कैम्पेन चलाने वाले इस्माइल बाटलीवाला ने देश की तकरीबन सभी मुस्लिम राजनीतिक दलों को बेठक में शामिल होने की अपील की थी लेकिन इसके लिए उन्होंने बाकायदा कोई खत या संपर्क नहीं किया। शायद यही वजह रही कि ज़्यादातर दल इस बैठक से गायब रहे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब, इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन, एसडीपीआई, आईयूएमएल, परचम पार्टी, वेलफेयर पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस्माइल बाटलीवाला के इस मीटिंग में अपनी बात रखी और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की बात कही।

बैठक में शामिल राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन से पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बैठक में शामिल होने की बात कही। पीएनएस ने जब बैठक के बारे में जारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना किया। डॉ निज़ामुद्दीन ने इतना ज़रूर कहा कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। उन्होंने कहा कि उलेमा कौंसिल मुसलमानों के हित में किसी भी गठबंधन का हिमायती है।

इन दलों से बैठक में आने की अपील की गई थी-

  1. असादुद्दीन ओवेसी- अध्यक्ष, आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन,
  2. मौलाना बदरुद्दीन अजमल- राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट
  3. इ अहमद- राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  4. ए सईद- राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया
  5. डॉ सय्यद क़ासिम रसूल इल्यास- राष्ट्रीय अध्यक्ष, वेलफेर पार्टी ऑफ़ इंडिया
  6. डॉ. मोहम्मद अय्यूब- राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीस पार्टी
  7. मौलाना आमिर रशादी मदनी- राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल
  8. प्रो. मुहम्मद सुलेमान- राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन नेशनल लीग
  9. शमशेर खान पठान- राष्ट्रीय अध्यक्ष, आवामी विकास पार्टी
  10. फारूक अब्दुल्ला- पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल कांफ्रेंस
  11. मेहबूबा मुफ़्ती सईद- राष्ट्रीय अध्यक्ष, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी
  12. अफजल अंसारी- राष्ट्रीय अध्यक्ष, क़ौमी एकता दल
  13. सलीम पीरजादा- राष्ट्रीय अध्यक्ष, परचम पार्टी ऑफ़ इंडिया
  14. मौलाना तौक़ीर रज़ा- राष्ट्रीय अध्यक्ष, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल