वॉशिंगटन, अमेरिका
तुर्की के राष्ट्रपति तैयिप एर्दोगन ने कुर्दों को आतंकी कहते हुए उन्हें अमेरिका से मिलती वाली मदद पर रोक लगाने की बात कही है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात को दरान तुर्की राष्ट्रपति ने ये बात कही। अमेरिका और तुर्की के बीच भड़काऊ बयानों के बाद पैदा हुए तनाव के बीच दोनों राष्ट्रपतियों की ये पहली मुलाकात थी।
दूसरी तरफ तुर्की राष्ट्रपति तैयिप एर्दोगन के विरोधियों ने वॉशिंगटन में मौजूद तुर्की दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच तुर्की समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हुई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। एर्दोगन के विरोध में प्रदर्शन करने वाले अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात में तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने दो टूक कहा कि उन्हें सीरिया में कुर्द विद्रोहियों को दी जाने वाली अमेरिकी मदद कत्तई मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि तुर्की कुर्दों को आतंकी मानता है। एर्दोगन ने कुर्द नेता और विद्रोही सरगना गुलेन को तुर्की को सौंपने की भी मांग की। वहीं, ट्रम्प ने तुर्की को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना प्रमुख सहयोगी बताया।