कोलकाता, पश्चिम बंगाल
तीन तलाक पर बैन लगाने का सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने वाली पांच महिलाओं में से एक ने बीजेपी ज़्वाइन कर लिया। इशरत जहां नाम की महिला ने एक बार में तीन तलाक का खुलकर विरोध किया था। इशरत ने कोलकाता में बीजेपी का दामन थामा। मीडिया से बात करते हुए इशरत ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है, मैं उनकी मदद करने का भरोसा दिलाती हूं।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट एक बार में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को गैर कानूनी ठहरा चुका है। केंद्र सरकार ने इस पर लोक सभा में बिल पास करा लिया है। दूसरी तरफ मुसलमानों के तमाम संगठन इसे शरियत में दखल मान रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इस बिल का कई पार्टियों ने भी विरोध किया है। हालांकि लोक सभा में ये बिल आसानी से पास हो चुका है।
पश्चिम बंगाल राज्य बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी सायंतन बासु ने इशरत जहां के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की। सायंतन ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि इशरत जहां ने हावड़ा में हमारी पार्टी ज्वाइन की है। बीजेपी की स्टेट यूनिट इशरत को कुछ दिनों में सम्मानित करेगी। इशरत को उनके पति ने 2014 में फोन पर दुबई से तलाक दिया था। इशरत ने शनिवार को कोलकाता में बीजेपी हेडक्वॉर्टर जाकर पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट लॉकेट चटर्जी भी मौजूद थीं। इशरत ने कहा कि ट्रिपल तलाक के मामले में पार्टी को सपोर्ट करती रहूंगी।