अब्दुल अज़ीज़
बहराइच, यूपी
देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा लोगों के हाथों तक पहुँचा कर देश भक्ति का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था करनेजी फाउंडेशन और सदभावना फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से लोगों झंडा देने का काम किया गया। गणतन्त्र दिवस के मौके पर बहराइच में संस्था के प्रभारी निदेशक मो अनस सिद्दीकी की अगुवाई में संस्था के सैकड़ों सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों के हाथों ने तिरंगा दिया गया। इसके साथ ही उनके अंदर की देश भक्ति को प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास किया।
इस अवसर पर स्थानीय मिशन हॉस्पिटल पर आयोजित एक कार्यक्रम के ज़रिये अनस सिद्दीकी ने कहा कि तिरंगा और देश प्रेम की भावना सभी भारतीय नागरिकों में है। लोगों के अंदर की इस भावना को समाज के सामने पेश कराने के मकसद से हमारी ये संस्थायें अपने अन्य सामजिक कामों के अलावा लोगों के हाथों में झंडा जेने का काम करती है। हम लोग देश के राष्ट्रीय पर्वों पर लोगों को तिरंगा भेंट कर एक अदभुत सन्तोष की अनुभूति करते हैं।
अपने अनुभव को देशवासियों के साथ साझा करते हुए बताया कि जब किसी भारतीय के हाथों में तिरंगा होता है तो उसका सर अपने आप गर्व से ऊँचा हो जाता है और उसे एक अजीब सा आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है।
इस देश भक्ति के कार्यक्रम को संचालित करने में फ़ाउन्डेशन के लोगों के अलावा मिशन अस्पताल के संचालक मिस्टर राष्मन, डा आफाक और डा अर्शी वगैरह ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से फ़ाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर चलने वाले राहगीरों, वाहन चालकों, अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ आदि को तिरंगा भेंट कर राष्ट्र प्रेम की भावना की अलख जलाने का प्रयास किया।