Breaking
3 Dec 2024, Tue

पर्यटक पीएम, सूटकेस सीएम: इत्तेहाद फ्रंट का इलज़ाम

लखनऊ में ‘यूपी इत्तेहाद फ्रंट’ की प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ ब्यूरो

यूपी के चार राजनीतिक दलों के गठबंधन ‘यूपी इत्तेहाद फ्रंट’ ने आज एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। ये प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ के प्रेस क्लब में हुई। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद यूपी इत्तेहाद फ्रंट के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। इन नेताओं ने दोनों सरकारों पर कारपोरेट्स और धन्ना सेठों के लिए काम करने का आरोप लगाया। इन नोताओं ने कहा कि इत्तेहाद फ्रंट वंचित समाज के लिए काम करेगा।

प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले इंडियन नेशनल लीग के अध्यक्ष मो. सुलेमान ने बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर जीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी सिर्फ कारपोरेट्स के लिए काम कर रहे हैं। मोदी सरकार को काम करते हुए एक साल से ज़्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन न तो काला धन आया और न ही विकास हुआ। सरकार के मंत्री अब कह रहे हैं कि ये सब जुमला था। मो. सुलेमान ने कहा कि युपी में लोहिया के समाजवाद के नाम पर सरकार बनी है। समाजवाद का असल मकसद समाज के आखिरी तबके तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना होता है, लेकिन विकास सिर्फ मुलायम सिंह यादव के परिवार के आखिरी सदस्य तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का यादवीकरण हो गया है, माफिया और अपराधी लाल बत्तियों में घूम रहे हैं। मो. सुलेमान ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए पैसे की कमी का रोना रोती है और बालीवुड के लोगों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है। इंडियन नेशनल लीग के अध्यक्ष ने कहा कि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े इंसान तक जाएंगे और उसकी आवाज़ को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा इत्तेहाद वंचित, कमज़ोर, दलित और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ेगा।

परचम पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सलीम पीरज़ादा ने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन पीएम मोदी सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने इल्ज़ाम लगाया कि मोदी कारपोरेट्स घरानों के ब्रोकर की तरह विदेशों के दौरे कर रहे हैं, और वह अपने साथ इन घरानों को ले जाते हैं। ये देश के आम लोगों के लिए चिंता की बात है। बिजली और वैट दर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। सलीम पीरज़ादा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें गैर ज़िम्मेदार हो गई है, ये चिंता का विषय है। जनता का विश्वास बड़े दलों से उठ रहा है, इसलिए छोटे दलों को संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा। समान विचारधारा के दलों को साथ लाने के लिए यूपी इत्तेहाद फ्रंट का गठन किया गया है। हम जनता में भेदभाव मिटाने का काम करेंगे। इत्तेहाद फ्रंट यूपी में जन अभियान चलाएगा। ये अभियान पूरब के गाज़ीपुर से पश्चिम के गज़ियाबाद तक चलेगा। इसकी शुरुआत आज़मगढ़ से होगी।

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि आज 90 फीसदी लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं, सिर्फ 10 फीसदी लोग पूरा फायदा उठा रहे हैं। हम इन वंचित लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आरक्षण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसका फायदा आज भी सभी को नहीं मिल रहा है। मौलाना आमिर रशादी ने आर्थिक आधार पर गरीबों को आरक्षण देने की बात कही। मौलाना रशादी ने पत्रकारों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है, लेकिन वह मुद्दों की जगह व्यक्तियों की चर्चा कर रहा है। उन्होंने न्यूज़ चैनलों पर जनता के मुद्दे पर बात न करने की बात कही। मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि लोकतंत्र में जो भी गलत काम करेगा उसे गलत कहा जाएगा चाहे वह देश का पीएम हो या किसी अदालत का जज। मौलाना रशादी ने ईमानदार राजनीति की वकालत की। उन्होंने कहा कि हम जाति या धर्म की राजनीति नहीं करते हैं, हम चाहते हैं कि ईमानदार इंसान को प्रदेश या मुल्क की कमान मिले। मौलाना रशादी ने कहा कि बीजपी नेता कांग्रेस पर बड़े घोटालेबाज़ होने का आरोप लगाते हैं और कांग्रेस के नेता बीजेपी पर। सपा सरकार पर हमला करते हुए मौलाना रशादी ने इल्ज़ाम लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहां सूटकेस जाता है।

प्रेस कांफ्रेंस में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौजूद नहीं थे। मालूम हो कि इसी साल 10 मार्च को परचम पार्टी ऑफ इंडिया के बुलावे पर तीन राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं की एक बैठक अलीगढ़ में की थी। इसमें राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी मदनी, इंडियन नेशनल लीग के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ कासिम रसूल और आयोजक परचम पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सलीम पीरज़ादा शामिल हुए थे। बैठक के बाद चारों दलों के अध्यक्षों ने यूपी में राजनीति विकल्प देने की घोषणा की थी। इसी रणनीति के तहत यूपी इत्तेहाद फ्रंट का गठन किया था।