Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

यूपी राज्य हज कमेटी द्वारा हज-2018 पर प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को हज के अरकान तथा सऊदी अरब में उन्हें आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के बारे में प्रशिक्षित करने लिए प्रशिक्षकों का चयन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसमें हर ज़िले से ऐसे लोग प्रशिक्षक के चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं जो हज प्रशिक्षण के लिए आवश्यक अर्हतायें रखते हों।

ये जानकारी आज यहाँ राज्य हज कमेटी के सचिव विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने ने बताया कि आवेदन का प्रारूप वेबसाइट www.haj.committee.gov.in पर उपलब्ध है। इसे आगामी 15 फ़रवरी तक ऑनलाइन भरा जा सकता है। भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी आगामी 21 फ़रवरी तक 10-विधानसभा मार्ग, लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के कार्यालय में दस्ती अथवा डाक से प्राप्त कराना होगा।

हज समिति ज़िलों से प्रत्येक 250 हज यात्रियों पर एक प्रशिक्षक नामित करती है जो हज यात्रियों को हज यात्रा शुरू होने से पहले कम से कम तीन बार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रशिक्षित करते हैं।