Breaking
14 Mar 2025, Fri

बुरे फंसे BJPअध्यक्ष अमित शाह, इस पार्टी ने दिया कानूनी नोटिस

TMC GIVE NOTICE TO AMIT SHAH 1 130818

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कानूनी दावपेंच में फंस सकते हैं। दरअसल टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह को 11 अगस्त को कोलकाता में हुई एक रैली में कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। एनआरसी के मुद्दे पर हंगामे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों कोलकाता में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।

अमित शाह ने इस रैली में पश्चिम बंगाल से टीएमसी को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। एनआरसी की चर्चा करते हुए उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह सीएम ममता बनर्जी को बताया था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी इसलिए एनआरसी का विरोध कर रही हैं क्योंकि घुसपैठिए तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक हैं। इस भाषण के तुरंत बाद ही टीएमसी ने अमित शाह को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए माफी मांगने को कहा था।

बीजेपी अध्यक्ष के भाषण पर टीएमसी के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि अमित शाह बंगाल की संस्कृति नहीं जानते। जो कुछ भी उन्होंने कहा है वो बंगालियों का अपमान है। उन्होंने अमित शाह की रैली को फ्लॉप बताते हुए उन्हें माफी मांगने का अल्टीमेटम भी दिया था। और आज टीएमसी के सांसद ने अभिषेक बनर्जी ने अपमानजनक बयान देने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है।