जौनपुर, यूपी
जौनपुर ज़िले के थाना खेतासराय के गोगारी गांव में होलिका दहन के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने एमआईएम कार्यकर्ता के घर से पार्टी का झंडा उतार कर फेंक दिया। इसके साथ ही कार्यकर्ता के घर पत्थरबाजी भी की गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव हो गया। जब इस घटना की खबर एमआईएम कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ता नाराज़ हो गए।
एमआईएम के ज़िला अध्यक्ष इमरान बंटी के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला महासचिव शफीउद्दीन शेख के नेतृत्व में वृह्स्पतिवार को गोरारी गाँव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित कार्यकर्ता से मुलाकातकी और पूरी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष इमरान बंटी को दी।
इस घटना के विरोध में पार्टी के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कार्यकर्ताओं के साथ गोरारी गांव का दौरा किया और हालात का जायज़ा लिया। इस मौके पर इमरान बंटी ने कहा कि वह पार्टी के झंडे की बेहुरमती कत्तई बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई नहीं की तो पार्टी के कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
गौरारी गांव में ही मौजूद खेतासराय थानाध्यक्ष ने अश्वासन दिया कि जिसने भी ये कार्य किया है और माहौल को खराब करने की कोशिश की है उसके खिलाफ कानून संवत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोबारा पार्टी का झंडा लगाया।