Breaking
23 Dec 2024, Mon

वाशिंगटन (अमेरिका) ।

अमेरिका में उस समय सनसनी फैल गई जब कैलिफोर्निया में मौजूद फेसबुक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। शहर के मेन्लो पार्क स्थित फेसबुक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। एबीसी न्यूज़ चेनल के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस विभाग को मेन्लो पार्क के 200 जेफरसन ड्राइव स्थित फेसबुक कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

धमकी मिलने के बाद पुलिस अझिकारियों ने बम निरोधक दस्ते ने कार्यालय की जांच शुरू कर दी है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बम निरोधक दस्ते की जांच जारी है। फेसबुक कार्यालय का कामकाज़ भी प्रभावित हुआ है।