Breaking
21 Nov 2024, Thu

खान अहमद जावेद

गाज़ीपुर, यूपी
मऊ के चर्चित बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी का जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में उनकी सलामती के लिए दुआ में हज़ारों हाथ उठे। जन्मदिन का ये कार्यक्रम उनके पैतृक आवास ज़िले के यूसुफपुर में स्थित फाटक पर धूमधाम से मनाया गया। रामचंद्र राय की अध्यक्षता में हुए आयोजन का का संचालन संभू अकेला ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अध्यापक, आम लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

इस अवसर पर पूर्व सांसद अफज़ाल अंसारी ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के साथ घटी घटना के बारे में तफ़सील से उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की जान की हिफाज़त के लिए हज़ारों गरीबों की दुआ काम आ है। सरकार के कहने के अनुसार दिल का दौरा पड़ा है तो जो जांच क्यो नहीं हो रही है। हर अस्पताल की की रिपोर्ट अलग-अलग है। दरअसल सरकार मुख्तार अंसारी की लोकप्रियता से डरती है।

 

MUKHTAR ANSARI BIRTHDAY CELEBRATING IN GHAZIPUR 2 250118

अफज़ाल अंसारी ने कहा कि पीजीआई में मुझे मेरे भाई से मुलाकात तक करने नहीं दिया। जिस सदन के नेता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी हैं वह अपने एक सदस्य के प्रति कोई बयान नहीं आया। लोग इसे कभी भुला नहीं सकते। मुख्तार अंसारी को न्यायालय ने बिना सज़ा दिए हुए बतौर ज़मानत सुपुर्द किया है। उसकी हिफाज़त करना सरकार की ज़िम्मेदारी है। हमें भारत के न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है कि हमें अदालत से न्याय मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बलिया से आए हुए कुबेर तिवारी ने मौजूदा सरकार राज सरकार एवं केंद्र सरकार का आलोचना करते हुए कहा कि देश की विडंबना है कि विकास एवं रोजगार की बात जब भी की जाती है उस समय राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा मंदिर, मस्जिद, पद्मावती, टीपू सुल्तान, पाकिस्तान आदि का नाम उछालकर देश के मुख्य समस्या से हटाया जाता है।

इस अवसर पर हरेंद्र हंगामा एवं सफी सलेमपुरी ने अपने गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। जय गोविंद राय, फेकु सिंह यादव, अजय यादव, सुभाष राम, शंकर दयाल राय, ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, वीरेंद्र यादव ,विनोद कुमार बागडी, रामप्रकाश राम गुड्डू, विजय यादव, शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने अपना विचार रखा। खास तौर पर पूर्व विधायक सिब्त्उल्लाह अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, जमाल अहमद खान, मोहम्मद अनवर खान, बलिराम पटेल, नदीम अहमद सिद्दीकी, झरने खान, अजमल सूफी, मंसूर अंसारी, तनु अंसारी, वकार अहमद, शिवबलि राजभर, शमीम अहमद चेयरमैन नगर पालिका मोहम्दाबाद चेयरमैन, सैदपुर चेयरमैन शशि सोनकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।