Breaking
22 Dec 2024, Sun

मदरसों को लेकर बीजेपी के इस नेता ने दिया बड़ा बयान

BJP STATE SPOKEPERSON ON MADARSA ISSUE 1 190118

लखनऊ, यूपी

बीजेपी के राज्य इकाई के प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने मदरसों के लेकर बड़ा बयान दिया है। डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की सरकार के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार समाज के सभी वर्गों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए लगातार सराहनीय प्रयास कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ बीजेपी की केंद्र सरकार ने पहली बार अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में गुरुकुल की तर्ज पर आवासीय विद्यालय स्थापित किए हैं। इसी क्रम में इन इलाकों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्कूल खोलने की तैयारी है।

डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की बेटियों का स्कूलों में ड्राप आउट सबसे ज्यादा है। बीजेपी सरकार इस स्थिति दूर करने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही है।  चन्द्रमोहन ने कहा कि गुरुवार को लखनऊ में उत्तर क्षेत्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों और अधिकारियों की समन्वय बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मदरसों के आधुनिकीकरण की बात कही थी। प्रदेश में पहली बार भाजपा सरकार ने मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने का प्रयास शुरू किया है।

डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि दूसरे स्कूलों से कदमताल मिलाते हुए मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराने की कवायद चल रही है। अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को निखारने और उन्हें एक मंच दिलाने के लिए इनका प्रधानमंत्री स्किल डेवलेपमेंट योजना में पंजीकरण किया जा रहा है। अल्पसंख्यक वर्ग के सम्मान और उनके उत्थान के लिए भाजपा सरकार सभी जरूरी उपाय कर रही है।