अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबद दौरे से पहले झुग्गियों को दिवार से ढकने पर बीजेपी के एक नेता ने कांग्रेस पार्टी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। तमिलनाडू के इस नेता का कहना है कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी का शासन है और वही झुग्गियों को दिवार से कवर करने के लिए ज़िम्मेदार है।
बीजेपी नेता जिन्होने यह बयान दिया है वो राज्यसभा के पूर्व सांसद एल गणेशन हैं। गणेशन तमिलनाडु में पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गणेशन ने चैन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,”गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, आपको सवाल पूछने से पहले यह पता होना चाहिए था। आप अगर गुजरात सरकार की आलोचना करते हैं तो यह कांग्रेस की आलोचना है और मैं उसका जवाब नहीं दूंगा।”
गणेशन ने कहा जब से गुजरात में कांग्रेस पार्टी सरकार में आई है, हालात बिगड़ गए हैं। उन्होने दावा किया कि जल्दी ही गुजरात में बीजेपी की सरकार होगी और सब ठीक हो जाएगा।
दरअसल पत्राकरों ने गणेशन से पूछा कि ट्रंप दौरे से पहले एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच झुग्गी झोंपड़ी को ढ़कने के लिए दिवार बनाने पर उनकी प्रतिक्रिया क्या है। अमेरिका के राष्ट्रपति दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। 24 फ़रवरी को वो अहमदाबाद जाएंगे। यहां पर उनके लिए दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद होंगे।