Breaking
22 Dec 2024, Sun

नज़दीकियां: शिवसेना ने राहुल गांधी के नए रूप की जमकर प्रशंसा की

SHIVSENA PRAYS RAHUL GANDHI NEW LOOK 1 220718

मुंबई, महाराष्ट्र

शिवसेना में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के बोलने की जमकर तारीफ की है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने अविश्वास प्रस्ताव की तुलना फुटबाल विश्व कप से करते हुए कहा कि, ‘‘फुटबॉल विश्व कप फाइनल में फ्रांस ने भले ही खिताब जीता, लेकिन क्रोएशिया जिस तरह से खेली उसके लिए उसे याद किया जाएगा। राहुल के बारे में अब उसी तरह से चर्चा हो रही है। जब कोई इस तरह से राजनीति करता है तो चार-पांच कदम आगे बढ़ता है।’’

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने के बारे में संजय राउत ने कहा कि इस तरह की हरकतें ध्यान खींचने के लिए की जाती हैं। अगर गांधी ने मोदी को झटका देने के लिये ऐसा किया, तो वह सफल रहे। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नए अवतार में दिखने के लिये बधाई दी जानी चाहिए। राहुल गांधी ने किसानों की समस्या से लेकर राफेल सौदे समेत विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार पर तीखे हमले किए।
संजय राउत ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का गिरना आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है। उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता की अपनी ताकत है और उसमें डर का तत्व भी है। देश अक्सर प्रधानमंत्री को सुनता है, लेकिन राहुल पहली बार अपने नए अवतार में दिखे।’’