रामपुर में पूर्व विधायक अली यूसुफ अली ने कहा कि प्रशासन ने कहा कि मुस्लिम वोटरों ने लोकसभा के उप चुनाव में यह जता दिया कि अब उन पर किसी की ठेकेदारी नहीं चलेगी। प्रशासन ने निष्पक्ष तरीके से लोकसभा का उप चुनाव कराया।
पूर्व विधायक ने पुरानी आवास विकास कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के बीच भाजपा की जीत पर बधाई दी। लोकसभा का उप चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के बाद भी आजम खां प्रशासन पर गलत आरोप लगा रहे हैं। रामपुर के मुसलमान अब घटिया राजनीति से ऊब चुके हैं। रामपुर के मुसलमान बदलाव का अलार्म बचा चुके हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि रामपुर के मुसलमानों सपा को हराकर यह संदेश दे दिया है कि वह उन पर किसी की भी ठेकेदारी नहीं चलेगी। कहा कि जनता ने मोदी जी और योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर रामपुर और आजमगढ़ की भाजपा को जिताया। इस मौके पर लईक प्रधान, बब्बू प्रधान, अनवर अली,मुख्तियार, इरफान, इकबाल, शाकिर प्रधान, नईम प्रधान, इश्तियाक, शमशाद पाशा, सैफ अली, मोईन अली, रिजवान, मुबस्सर अली भी थे।