नई दिल्ली
लोक सभा में आसानी से पास होने के बाद तीन तलाक बिल राज्य सभा में अटक गया। राज्य सभा शुक्रवार को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गई है। इस वजह से तीन तलाक बिल पास नहीं हो पाया। राज्य सभा के सभापति ने विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए एक मीटिंग बुलाई थी, जो बेनतीजा रही।
दरअसल इस बिल को लेकर कांग्रेस, आरजेडी, सपा, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, टीएमसी, बीजेडी समेत समूचा विपक्ष एकजुट हो गया है और सरकार से इसे प्रवर समिति के पा, भेजने की मांग करने लगा। सरकार इसे सदन में ही बहस कराना चाहती थी। सबापति ने ससे पहले सर्वदलीय मीटिंग की जो बेनतीजा रही।
इस बिल के खिलाफ न सिर्फ विपक्ष बल्कि एनडीए की सहयोगी और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने भी विरोध किया। इस वजह से सरकार पसोपेश में पड़ गई। अब इस बिल पर चर्चा अगली बैठक में होगी। सरकार ने विपक्ष की मांग को अभी तो सिरे से खारिज कर दिया है।