लखनऊ, यूपी
बीएसपी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की गुण्डों की सरकार हैं। जहां आए दिन लूटपाट, हत्या, बेटियों से दुराचार किया जा रहा है। ऐसी सरकार को हमें उखाड़ कर फेंकना है। साल 2017 में बहुजन समाज पार्टी की बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाना है। नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी लखनऊ के पार्टी की तरफ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।
लखनऊ के कैम्पवेल रोड मौजूद एक्ज़ान स्कूल के मैदान में बहुजन समाज पार्टी का पश्चिम विधान सभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज मौजूद रहे। बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार के 18 महीने हो गए लेकिन अभी तक जनता के अच्छे दिन नहीं आए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 14 महीने से सिर्फ विदेश यात्रा कर रहे हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज ने भी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता के विकास का पैसा इटावा और सैफई के विकास में बहा रही है। इन्द्रजीत सरोज ने कहा कि अखिलेश सरकार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर करोड़ों रूपये खर्च करती है, जबकि ये पैसा जनता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा सरकार से बेहाल हो गई है।
इस मौके पर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से अरमान खान को बीएसपी का उम्मीदवार घोषित किया गया। इसके बाद अरमान ख़ान ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और इन्द्रजीत सरोज को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुदर्शन कुमार, विनोद भारती, एस पी नंद, जितेन्द्र रावत, गंगाराम गौतम, हरिकृष्ण गौतम, ओपी वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।