Breaking
22 Nov 2024, Fri

मौलाना अजमल की पार्टी AIUDF को लेकर आर्मी चीफ ने ये कह दिया

ARMY CHIEF VIPIN RAWAT TARGET AIUDF 1 220218

नई दिल्ली

देश के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में तेजी से बढ़ रही मौलाना बदरुद्दनीन अजमल की पार्टी AIUDF यानी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है। विपिन रावत ने कहा कि पूर्वोत्तर में AIUDF तेजी से आगे बढ़ रही है। जनसंघ का आज तक का जो सफर रहा है, उसके मुकाबले AIUDF का विकास तेजी से हुआ है।

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के संदर्भ में सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है। विवाद को बढ़ता देख सेना ने इस पर सफाई दी है। सेना ने कहा कि आर्मी चीफ के बयान का संबंध किसी प्रकार के राजनीतिक दल या धर्म विशेष से नहीं था। वह सिर्फ नार्थ ईस्ट के एकाकीकरण और विकास पर बात कर रहे थे।

वहीं AIUDF की तरफ से भी बिपिन रावत के बयान पर टिप्पणी आई है। एआईयूडीएफ पार्टी से विधायक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि पार्टी जमीन पर काम करती है। हम दबे-कुचले लोगों के लिए काम करते हैं और इसलिए हमारी लोकप्रियता बीजेपी के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि असम की जनता धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठकर हमारी पार्टी, एआईयूडीएफ को स्वीकार करेगी। और जल्द ही हम सत्ता में आएंगे।

भारत के लिए चीन और पाकिस्तान के खतरनाक मंसूबों पर चिंता जाहिर करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान भारत की मजबूती को हिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए उन्होंने प्रॉक्सी वॉर का रास्ता चुना है। उत्तरी पूर्व के रास्ते भारत आने वाले शरणार्थियों को आर्मी चीफ ने चीन की चाल बताया है। उनका कहना है कि चीन की मिलीभगत से भारत में पाकिस्तान इस रास्ते अपने आतंकी भेज रहा है। बुधवार को राजधानी में उत्तर पूर्व में सीमा सुरक्षा को लेकर हुए एक सेमिनार में आर्मी चीफ ने यह बात कही है।

इस मौके पर आर्मी चीफ ने एक राजनीतिक संगठन का जिक्र कर दिया जिस पर विवाद गरमा गया। पड़ोसी देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादी भेजे जाते हैं। उसी तरह नार्थ ईस्ट में अशांति फैलाने के लिए अवैध आबादी को भारत में भेजा जाता है।  इसके पीछे सेना प्रमुख ने वोट बैंक की राजनीति को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट में AIUDF नाम का राजनीतिक संगठन विकास कर रहा है। इस पार्टी का विकास बीजेपी के मुकाबले तेज हुआ है।