Breaking
22 Dec 2024, Sun

गैंगरेप का पर्याय बन गया है बिहार: तेजस्वी यादव

TEJASVI YADAV ON BIHAR RAPE CASES 1 160718

पटना, बिहार

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने राज्य में बलात्कार के बढ़ते मामलों पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि नीतीश सरकार की विफलता से बिहार गैंगरेप का पर्याय बन गया है।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, “गैंगरेप का पर्याय बन गया है बिहार। लेकिन जंगलराज का कहीं कोई विमर्श नहीं क्योंकि ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ और नीतीश चाचा चोर दरवाजे की लुटेरी सरकार जो चला रहे है।”

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि, “जनादेश के चोरों को बढ़ते अपराध और बलात्कार पर किस बात की लज्जा। उन्होंने इसे नियति मान लिया है।” उल्लेखनीय है कि प्रदेश के भोजपुर ज़िले में शनिवार की देर शाम एक महादलित महिला के साथ पिटाई और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।