Breaking
21 Nov 2024, Thu

लोकसभा चुनाव के बाद से बिहार की राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया से गायब हुए राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लौट आए हैं। शनिवार को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इतने दिनों तक कहां गायब थे, इसकी वजह भी बताई। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि वह अपना इलाज करा रहे थे।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा-  ‘दोस्तो, पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मैं इलाज से गुजर रहा था। हालांकि, राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ मीडिया के एक समूह द्वारा मुझे लेकर बनाई गई मसालेदार कहानियों को देखकर खुश हूं।’

तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा- हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, जो हम में एक समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की तलाश के तौर पर देखते हैं। मैं उन सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम यहां हैं और हमेशा आपके साथ हैं। हाल के घटनाक्रम ने मुझे एक अलग तरीके से चीजों का अध्ययन, छानबीन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने में मदद की है।’

तेजस्वी ने एईएस से बच्चों की हुई मौत पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘एईएस के कारण सैकड़ों गरीब बच्चों की असामयिक हानि पर लगातार मेरी नजर बनी हुई थी। इस दुखद क्षण में पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं से प्रभावित परिवारों का दौरा करने के लिए कहा और राजद के सांसदों को संसद में सवाल उठान के लिए कहा, जिसके बाद ही पीएम ने जवाब दिया। मेरे प्रिय बिहार, मैं यहीं हूं।’

तेजस्वी यादव ने एक और ट्वी किया- जब से राजद का जन्म हुआ है, तब से गरीब लोगों का संघर्ष इसके केंद्र में रहा है और सिर्फ चुनाव में हार की वजह से यह खत्म नहीं हो सकता। बिहार के लोगों के साथ-साथ हमारे उत्साही कैडर को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम गरीबों के रोजमर्रा के जीवन के मुद्दों पर नए सिरे से प्रतिबद्धता के साथ लड़ने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही तेजस्वी यादव सक्रिय राजनीति से दूर थे। मीडिया को भी नहीं पता था कि वह कहां है। इसे लकर कई तरह की अटकलबाजियां हो रही थीं। उनकी पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि हो सकता है तेजस्वी यादव वर्ल्ड कप का मैच देखने गए हों।

दरअसल, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के बाद से ही सरकार के साथ-साथ विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की तलाश की जा रही थी। मीडिया में इस बात की आलोचना हो रही थी कि सरकार अगर इस मुद्दे पर चुप है तो फिर तेजस्वी यादव क्यों नहीं बच्चों की मौत पर कुछ बोल रहे हैं। बता दें कि 11 जून के बाद से तेजस्वी यादव ट्विटर से गायब थे। 11 जून के बाद से उऩ्होंने आज यानी 29 जून को पहला ट्वीट किया। तेजस्वी यादव सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से भी गायब थे।

By #AARECH