Breaking
21 Dec 2024, Sat

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को लेकर किया ऐसा ट्वीट

tej-pratap-tweets-on-rahul-gandhi 280519 1

नई दिल्ली: 
लोकसभा चुनाव  का नतीजा आने के बाद जहां बीजेपी पार्टी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई हैं तो वहीं राहुल गांधी इस बड़ी हार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. बिहार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप यादव ने इसी मसले पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उनका कहना है कि राहुल गांधी का समर्थन करता हूं और देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है.

राजद नेता तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी का मैं समर्थन करता हूं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आए हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए. देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है.” इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने ‘आई सपोर्ट राहुल गांधी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है. तेज प्रताप यादव लोकसभा चुनाव में नहीं खड़े हुए लेकिन चुनाव के दौरान प्रचार करते रहे.

बता दें, बिहार में राजद (RJD) की करारी हार के बाद पूरी पार्टी सकते में है. बिहार में कांग्रेस-राजद-आरएलएसपी-हम और वीआईपी ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था. बिहार की 40 में 39 सीटों पर BJP-JDU-LJP गठबंधन का कब्जा रहा वहीं, महागठंधन के हिस्से एक सीट आई. बिहार में राजद ने 20, कांग्रेस ने 9, उपेंद्र कुशवाहा की RLSP ने 5, जीतनराम मांझी की हम ने 3 और सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी की VIP ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था.