ह्यूस्टन, अमेरिका
अमेरिका में मुसलामानों के खिलाफ इस कदर अभियान चल रहा है कि अब स्कूलों में भी मुस्लिम बच्चों के साथ अजीब का व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना टेक्सास के पियरलैंड में हुई जहां छह साल के मंदबुद्धि बच्चे के कक्षा में अल्लाह और बूम शब्द बार-बार दोहराने पर टीचर ने उसे आतंकवादी समझ लिया। इसके बाद टीचर ने स्कूल में पुलिस बुला ली।
मोहम्मद सुलेमान नाम के इस मंदबुद्दि बच्चे के पिता माहेर सुलेमान ने कहा कि बच्चे के अल्लाह कहने पर उसका टीचर क्लास से बाहर चला गया और दूसरे टीचर को बुला लिया। दूसरे टीचर ने पुलिस को सूचना दी। सूचान पाकर पुलिस तुरंत स्कूल पहुंची और उसने जांच शुरु कर दी।
मोहम्मद सुलेमान के पिता माहेर सुलेमान ने कहा कि बच्चे को आतंकवादी बताना स्कूल की बहुत बड़ी बेवकूफी है। मेरा बच्चा जन्म से मानसिक कमजोरी के कारण ठीक से बोल नहीं पाता है। दूसरी ओर टीचर ने पुलिस से दावा किया कि बच्चा बोलता है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी हो गई है। पुलिस ने कहा है कि आगे कार्रवाई करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर इस बात लेकर स्कूल और टीचर की खूद आलोचना हो रही है।