Breaking
22 Dec 2024, Sun

AMU ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष बने तारिक सिद्दीकी

AMU OLD BOYS ASSOCIATION LUCKNOW 1 080518

लखनऊ, यूपी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सक्रिय है। इसी कड़ी में ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इस चुनाव में सामाजिक और राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय तारिक़ सिद्दीकी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं तारिक फैयाज़ को उपाध्यक्ष, जावेद इकबाल सिद्दीकी को ऑनरेरी महासचिव चुना गया है।

इसके साथ ही एसोसिएशन के लिए मोहम्मद गुफरान और शहला हक को ज्वाइन सेक्रेटरी, मोहम्मद फहीम को कोषाध्यक्ष के साथ सचिव चुनाव गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में यूनुस सिद्दीकी, अनवर हबीब अल्वी, कफील वारा, अहमद हुसैन, माधव सक्सेना, हिना जाफरी, मोहम्मद शोएब, सबीहा अहमद, आफताब पठान और आतिफ हनीफ को चुना गया है। लखनऊ यूनिट के लिए कुल 24 सदस्यों का चुनाव किया गया। इसी के साथ सोहेल अहमद फारूकी और अरुण माथुर को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप के चुना गया है। सभी पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध हुआ।

इस मौके पर नये अध्यक्ष तारिक सिद्दीक़ी ने सभी पूर्व पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह एसोसिएशन के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ के विकास में हर संभव सहयोग करेगा। तारिक सिद्दीकी ने कहा कि एसोसिएशन एक साल के लिए प्लान बनाकर काम करेगा। मालूम हो कि 40 साल पहले ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन का गठन किया गया था। वर्तमान में लखनऊ यूनिट में करीब 14 सौ से ज़्यादा सदस्य हैं।