नयी दिल्ली
ऑल इण्डिया तंज़ीम ए इंसाफ की दिल्ली सचिव मंडल की बैठक जफराबाद में हुई। इस बैठक में दिल्ली के सभी पदाधिकारी हिस्सा लेने पहुंचे। मीटिंग की अध्यक्षता के लिए दिल्ली राज्य के सेक्रेटरी धीरेन्द्र शर्मा ने किया जबकि राष्ट्रीय नेता डॉ अयूब अली खान मीटिंग में खास तौर पर मौजूद थे।
दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी अमीक़ जामेई ने पिछले 6 महीने की संगठन की गतिविधियों की जानकारी रखी। इसमें हाशिमपुरा कांड पर अभियुक्तों को बरी किये जाने के बाद और 1984 सिख क़त्लेआम के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी बनाने की मांग और इसको लेकर जामिया मिल्लिया से राजघाट तक पदयात्रा निकालना शामिल है। हाशिमपुरा कांड और 1984 सिख क़त्लेआम पर तंज़ीम ए इंसाफ ने जंतर मंतर पर 22 मई को एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। तंज़ीम ए इंसाफ ने वक्फ मामलो के सन्दर्भ में जामिया में मौजूद 800 करोड़ की संपत्ति को बचाकर सरकारी कमेटी बनवाई।
दिल्ली में प्रेस क्लब में खालिद मुजाहिद की हत्या के मामले में सीनियर वकील रणधीर सिंह सुमन को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम किया और लगातार जुडिशियल कस्टडी में हो रही हत्या मामले में सम्मेलन का आयोजन किया। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित इज़राइल यात्रा के खिलाफ सम्मलेन किया। देश में बढ़ते आईएस के खतरे को देखते हुए तंज़ीम ने रेज़ोल्यूशन पास करते हुए संदिग्ध उग्रवादी सलमान युसूफ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई दर्ज कराई।
हमदर्द विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और छात्रों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए हस्तक्षेप करते हुए आंदोलन खड़ा किया और दिल्ली एआईएसएफ के समर्थन से हमदर्द स्टूडेंट डेमोक्रेटिक फोरम की बुनियाद डाली।
अटाली बल्लबगढ़ हिंसा के बाद आंदोलन को तंज़ीम ने अपने हाथ में लिया। ईद-मिलन करके हिन्दू मुसलमानो को एक किया और जाटो ने ईद में भरी तादाद में हिस्सा लिया। एनएचआरसी के सामने मुसलमानों की वार्ता में बाते रखी, उनके रहने-खाने का इंतज़ाम किया। बकरीद पर 150 परिवारो के लिए एआईएसएफ दिल्ली के नेताओ की मौजूदगी में राशन वितरित करने जैसे कार्य किये गए!
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष फहीम बेग ने कहा की आज के बिगड़ते हालात में मुसलमानो पर हमले बदस्तूर जारी है। हमें सेक्यूलर ताक़तों को इकट्टा करके इस हमले से निपटना होगा। संगठन के विस्तार के लिए ज़रूरी है कि हम दिल्ली के हर हिस्से में तंज़ीम की पहचान बनाए।
ताज़ा हालात पर गुफ्तगू करते हुए राज्य सीपीआई सेक्रेटरी धीरेन्द्र शर्मा ने तंज़ीम के काम को सराहा और प्रदेश तंज़ीम के दफ्तर के लिए जगह मुहैया करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा की अकलियतों के हक़ूक़ के लिए सीपीआई बहुत गंभीर है और हम किसी भी साज़िश का डटकर विरोध करेंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अबसर अहमद ने कहा कि हमें आने वाले वक़्त में समय सीमा तय करके विधान सभा स्तर पर संगठन की ज़िम्मेदारियां देनी होंगी। इसके लिए सीलमपुर विधानसभा से मोईन शाह, घोंडा विधानसभा से नौशाद अहमद और मेहरुद्दीन रंगरेज़, बाबरपुर विधानसभा से नसीम अहमद और कलीम अहमद, मुस्तफाबाद विधानसभा से वक़ार अहमद, और त्रिलोकपुरी से एम इस मंसूरी को इनचार्ज नियुक्त किया गया। अबसार अहमद ने कहा कि पदों पर बैठे ज़िम्मेदार लोग वार्ड लेवल पर टीम का गठन करें और नए मेम्बर बनाएं।
दादरी बीफ कांड़ और हरियाणा में चार दलितों पर हमले को लेकर बैठक में रोष प्रकट किया गया और फैसला किया कि हरियाणा के उस गांव का दौरा कर परिवारो से मिलकर उनकी पूरी मदद की जाए।
सीपीआई दिल्ली सेक्रेटरी धीरेन्द्र शर्मा, आल इण्डिया तंज़ीम ए इंसाफ के जनरल सेक्रेटरी डॉ अयूब खान की मौजूदगी में तंज़ीम की दिल्ली प्रदेश की वेबसाइट की लांच की गई। इस वेबसाइट में सरकारी स्कीमों की जानकारी होगी जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। फिलहाल वक्फ़ संपत्तियां और सरकारी स्कीम सहित तमाम कमीशन की रिपोर्ट इसमें दी गई है।
सचिव मंडल ने प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता ज़ुलेख़ा जबीं को आम सहमति से सेक्रेटरी पद पर चयन किया। ज़ुलेख़ा तंज़ीम के साथ पिछले 6 महीने के आंदोलन की अगुवा टीम में थी। ज़ुलेख़ा का खैरमकदम करते हुए प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी अमीक़ जामेई ने कहा कि उनके आने से आंदोलन और संगठन को बल मिलेगा।
बैठक में अध्यक्ष मिर्ज़ा फहीम बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अबसार अहमद, जनरल सेक्रेटरी अमीक़ जामेई, उपाध्यक्ष नसीम अहमद, सेक्रेटरी मेहरुद्दीन रंगरेज़, डॉ मुबीन शाह, कलीम अहमद, ट्रेज़रर आर ए खान, स्टेट एक्जीक्टिव मुहम्मद मुस्लिम, शऊर अहमद ने हिस्सा लिया।