Breaking
3 Dec 2024, Tue

AMU में कोर्ट और छात्रसंघ चुनाव पर तनवीर आलम का तंज़

तनवीर आलम की फेसबुक वाल से

अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट और छात्र संघ का चुनाव ऐसे समय में एलान किया गया है, जब बकरीद की छुट्टी है। यूनिवर्सिटी के ज़्यादातर छात्र अपने घरों को जा रहे हैं या जा चुके हैं। चूँकि 15 सदस्य अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट के चुने जाने हैं और 3 छात्र संघ के प्रतिनिधि कोर्ट के सदस्य होते हैं और ये लोग अगले कुलपति के चुनाव में मुख्य भूमिका में होंगे।

100916-tanweer-on-amu-union-2

ये 18 छात्रों के प्रतिनिधि दूसरे कोर्ट के सदस्यों को भी प्रभावित करेंगे। ये डर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट प्रशासन का है। इसलिए ऐसे समय में एक योजना के तहत ‘संगठित षड्यंत्र’ रचा गया है और फिर कुलपति, उपकुलपति और उनके चाटुकारों द्वारा करने की कोशिश की जा रही है, ताकि अगले कुलपति का पैनल अपनी मनमर्ज़ी से बना सकें।

मुझे आशा है कि ऐसे कठिन समय में जब छात्रों की हत्याएं कराई जा रही है, उन्हें यूनिवर्सिटी से सस्पेंड किया जा रहा है। हर तरफ ज़ोर-जबरदस्ती, धांधली और चमचई है। हमारे प्रिय छात्र किसी भी भेदभाव के बिना इस समय का डटकर सामना करेंगे और एक सशक्त छात्र संगठन का चुनाव करेंगे। ताकि इन भ्रष्टाचारियों को भगा कर अपने मादर-ए-दर्सगाह को आज़ाद करेंगे।

आज़ादी का मतलब सिर्फ नारे लगाना और झंडे फहराना नहीं बल्कि ‘विचारों की स्वतंत्रता’ भी है। सादर…

आवाज़ दो, हम एक हैं।
इंकलाब- ज़िंदाबाद।

TANWEER 1

आपका-

तनवीर आलम समाजवादी विचारक, समाजसेवी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन महाराष्ट्र, मुम्बई के अध्यक्ष हैं।
मोबाइल- 09004955775