लखनऊ, यूपी
बीएसपी के पूर्व कद्दावर नेता रहे नसीमुददीन सिद्दीकी जल्द कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के करीबियों का दावा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो चुकी है। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में 22 फरवरी को शामिल हों जाएंगे। नसीमुद्दीन दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे।
सूत्रों का दावा है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के शामिल होने के मौके पर यूपी के करीब सभी दिग्गज़ कांग्रेसी नेता दिल्ली में मौजूद रहेंगे। नसीमुद्दीन के साथ करीब 3 दर्जन बड़े नेता भी कांग्रेस में शामिल होंगे। नसीमुद्दीन के आ जाने से यूपी में कांग्रेस को बड़ी मज़बूती मिल सकती है। बीएसपी से निकाले जाने के बाद कई बार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा होती रही पर ऐसा नहीं हो सका। अब उनका कांग्रेस में शामिल होना तय माना जा रहा है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस अध्यक्ष की बात हो चुकी है और सब कुछ तय किया जा चुका है।
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बीएसपी में बड़ा नेटवर्क है, खासकर मुस्लिमों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। उनके आने से कांग्रेस को मज़बूती मिलेगी। कांग्रेस नेताओं के दावे को नसीमुद्दीन के करीबी भी सही ठहरा रहे हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ बीएसपी के कई पूर्व विधायक और कई पूर्व पदाधिकारियों के अलावा लोक सभा और विधान सभा का चुनाव लड़ चुके कई नेता भी कांग्रेस का दामन थामेंगे।