Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय तकमिल उत्तिब मेडिकल एवं अस्पताल के संस्थापक हकीम अब्दुल अज़ीज को कॉलेज के पूर्व छात्रों ने एक कार्यक्रम याद किया। राजकीय तकमिल उत्तिब मेडिकल ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन की तरफ से कॉलेज की पुराने कैम्पस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश विदेश से बड़ी संख्या में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

ओल्ड ब्वायज़ एसोसिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई। उसके बाद कॉलेज के पूर्व छात्र और मशहूर हकीम हस्सान नगरानी ने हकीम अब्दुल अज़ीज़ के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह से हकीम साहब ने इस कॉलेज की बुनियाद रखी। कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल हकीम ई एच कुरैशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर साल आयोजित होने चाहिए। इसके लिए पूर्व छात्रों को एक कमेटी बनाना चाहिए। उन्होंने अपने दौर में हुए कॉलेज के कामों को बताया।

कार्यक्रम में लखनऊ के डीओ यूनानी डॉ सिराज अंसारी की कॉलेज पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस डाक्यूमंट्री को देखकर छात्रों ने पूराने दिन याद किए। इसके साथ ही डॉ सिराज अंसारी के काम को खूब सराहा गया और उनको सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मेडिकल अफिसर और यूनानी लीजेंड हकीम अब्दुल मुनीम साहब को उनकी खिदमात के लिए मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मशहूर हकीम हस्सान नगरामी, कॉलेज का तराना लिखने वाले हकीम कमाल हैदर, पूर्व प्रिंसिपल हकीम ई एच कुरैशी को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ आसिम ज़ैदी ने किया। वहीं डॉ शहज़ाद आलम ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ सलमान खालिद की तरफ से आए हुए सभी पूर्व छात्रों के लिए तोहफे दिए गए। इस कार्यक्रम को पूर्व छात्र डॉ अलाउद्दीन, पत्रकारिता जगत में सक्रिय यहां के पूर्व छात्र डॉ अशफाक अहमद, हकीम खावर  समेत कई अन्य पूर्व छात्रों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ तौकीर रज़ा ने कहा कि अब हर हाल ये कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में कन्नौज से डॉ खालिद, अकबरपुर से डॉ हैदर, बाराबंकी से डॉ सालिम, डॉ मुनीर, डॉ लगमा, बरेली से डॉ हसन समेत कई डॉक्टर मौजूद थे। वहीं लखनऊ से डॉ ओबैदुल्ला, डॉ नियाज़ अहमद, डॉ अब्दुल हलीम, डॉ मेराज अहमद, डॉ रूसी नाज़, डॉ रफत इस्माइल सेमत करीब सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।