Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुंबई: बच्चे ताहिर को दिल की बीमारी, मदद की सख्त ज़रूरत

मुंबई, महाराष्ट्र

ताहिर शेख… उम्र के अभी पहले पड़ाव पर हैं जहां इस उम्र में बच्चे स्कूल में रहते हैं या फिर अपने हम उम्र बच्चों के साथ खुशी-खुशी खेलते रहते हैं। पर ताहिर की ऐसी किस्मत नहीं है। वह दूसरे बच्चों की तरह खेलकूद नहीं सकता। दरअसल ताहिर शेख को दिल की बीमारी है और उसका दिल बदला जाना है। इसमें लाखों का खर्च है।

मुंबई के रहने वाले ताहिर शेख के मां-बाप बेहद गरीब हैं। वो बस इतना कमा पाते हैं कि घर का काम किसी तरह से चल जाए। ऐसे में ताहिर को इलाज की सख्त ज़रूरत है। वो इंतज़ार में है कि काश कोई ऐसा आए जो उसकी ज़िंदगी बदल दे और उसका इलाज करा दे। ऐसे में फिल्म एक्टर एजाज़ ख़ान ने ताहिर शेख का हाथ थामा है और भरोसा दिलाया है कि वह उनका इलाज कराने के लिए हरसंभव मदद लेंगे और लोगों की मदद लेंगे। एजाज़ ख़ान ने फिलहाल ताहिर को धीरूभाई अंबानी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

भर्ती होने के बाद एजाज़ खान ताहिर शेख का खर्च उठा रहे हैं। इसमें उनका ट्रस्ट “अल्लाह के बंदे” मदद कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ताहिर को दिल खोलकर मदद करें। और जितना हो सके दूसरो से मदद के लिए कहें। उन्होंने कहा कि आप की छोटी सी मदद एक माँ के लिए उसके चिराग को ज़िंदा रखेगी।

एजाज़ ख़ान के करीबी दोस्त सोशल एक्टिविसट आसिफ ने पीएनएस से बातचीत में बताया कि मुंबई के रहने वाले ताहिर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज शुरु हो गया है। उन्होंने बताया कि जब से सोशल मीडिया पर ताहिर शेख की स्टोरी को शेयर किया गया है, दर्जनों लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और कई लोगों ने फोन पर जानकारी मांगी है। सोशल एक्टिविसट आसिफ ने बताया कि समाज में ऐसे सैकड़ों लोग है जो ताहिर शेख जैसे की मदद की ज़रूरत पड़ने पर सामने आते हैं।

आप मदद के लिए नीचे बैंक अकाउंट नंबर है
ACCOUNT NAME: ALLAH KE BANDAY
Account Number: 36010100009924
IFSC CODE: BARB0MCVERS
BANK NAME: BANK OF BARODA
BRANCH ADDRESS: SEVEN BUNGALOW VERSOVA, ANDHERI WEST, MUMBAI