Breaking
21 Nov 2024, Thu

ओवैसी ही मेरे नेता, बर्खास्तगी पर मेरी बात सुनते तो बेहतर होता: सैयद रफ़त

लखनऊ, यूपी

एमआईएम से बर्खास्त किए गए यूपी में पार्टी के पूर्व महासचिव सैयद रफत रिज़वी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में उन्होंने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अब भी उनके नेता हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पहले नोटिस देकर उनका पक्ष सुनना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं।

सैयद रफत ने वीडियो में अपने निकाले जाने पर काफी बातें कही है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्होंने कोई पार्टी विरोध काम किया था तो उन्हें पहले शो-कास नोटिस देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब देने का मौका ही नहीं दिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब शिकायत की बात नहीं, पार्टी को फैसला उन्हें पूरी तरह से कबूल है।

सैयद रफत ने कहा कि उनके बारे में कई तरह की बात चल रही है। कुछ लोग उन्हें चाहते हैं और उन्हें पार्टी में वापस देखना चाहते हैं जबकि कुछ ऐसे है कि जिन्हें उनके आने से डर लग रहा है। उन्होंने साफ किया कि अब वो पार्टी में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि वह एमआईएम के खिलाफ बिल्कुल नहीं है, वह पार्टी के साथ हैं। सैयद रफत ने साफ कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जाएंगे।

रफत ज़ुबैर ने पार्टी अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब के खिलाफ न मैं सोच सकता हूं और न मैं उन्के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि वह सांसद ओवैसी की बहुत इज़्ज़त करते थे, करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एक बेहतरीन इंसान हैं और वह कौम की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के लिए एक शेर भी पढ़ा-
हैं दलीलें तेरे खिलाफ मगर
सोचता हूं तेरे हिमायत में

सैयद रफ़त ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की जमकर तारीफ की और कहा कि वह काफी मेहनत कर रहे हैं और पार्टी को मज़बूत कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लखनऊ समेत प्रदेश भर के एमआईएम के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाम लेकर तारीफ की और कहा कि ये लोग पार्टी के सिपाही है और कौम के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों के फोन उनके पास आए हैं वो उनके शुक्रगुज़ार है। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी के अंदर उनको लेकर कोई इत्तेफाक नहीं होना चाहिए। सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

सैयद रफत ज़ुबैर रिजवी की तरफ से जारी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-