Breaking
22 Nov 2024, Fri

सैयद रफत को ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान

TAEKWONDO AWARDS DISTRIBUTION PROGRAM 1 221017

लखनऊ, यूपी

लखनऊ के रहने वाले सैयद रफत रिज़वी को ताइक्वांडो के सबसे बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सैयद रफत रिज़वी की पहचान शहर में एक बिजनेसमैन, सामाजिक कार्यकर्ता, लीडर के रूप में पहले से है। वह ताईक्वांडों में अपनी चमक बिखेरने के साथ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं।

आर्मी, सर्विसेज, रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण प्रक्रमों में ताइक्वांडो की आधारषिला रखने वाले लखनऊ के मोहम्मद नदीम, मणिपुर विधानसभा के स्पीकर वाई खेमचंद्र, विख्यात फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा… ये वो नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनके साथ देश के लिए ताइक्वांडो में इंटरनेशनल लेवल तक चमक बिखेर चुके प्लेयर्स व कोच तथा ताइक्वांडो से जीवन सफल बनाने की कला सीख चुके उद्यमी व व्यवसायियों सहित 65 विभूतियों को ताइक्वांडो फेडरेषन ऑफ इंडिया (टीएफआई) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के एक होटल में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व माननीय खेल व युवा कल्याण मंत्री यूपी सरकार चेतन चौहान ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष कलराज मिश्रा ने की। कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रिजेश पाठक भी खासतौर पर मौजूद रहे।

कौन हुआ सम्मानित
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा (इंटरनेशनल प्लेयर, पॉयनियर), आगरा के महंत योगेश पुरी (नेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), खेमचंद्र (स्पीकर, मणिपुर विधानसभा, इंटरनेशनल प्लेयर्स, पॉयनियर), सहित अनेकों लोगों को यह सम्मान दिया गया।  इनमें किरन उपाध्याय (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), हरीश गिडवानी (कमिष्नर, इन्कम टैक्स), सैयद रफत (इंटरनेशनल प्लेयर्स, सफल व्यवसायी), मो.नदीम (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), सुधीर हलवासिया (शिक्षाविद, व्यवसायी, प्रमोटर्स), महेंद्र मोहन जायसवाल (फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ के कोच, प्रमोटर्स) दीपक गिडवानी (सीनियर पत्रकार, प्रमोटर्स) का भी सम्मान हुआ। इस दौरान फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ का हाल ऑफ फेम अवार्ड उनके कोच महेंद्र मोहन जायसवाल ने प्राप्त किया।

सैयद रफत ने क्या कहा
जिस तरह दीपावली के अवसर पर भगवान राम अयोध्या पहुंचे और उनका उनके भक्तों से पुनःमिलन हुआ। उसी तरह से आज 41 साल बाद दीपावली के अवसर पर ताइक्वांडो के सभी पुराने दिग्गज आपस में मिले है। अतः भारतीय ताइक्वांडो के इतिहास में यह मौका दीपावली से कम नहीं है।

नीतू चंद्रा, बालीवुड अभिनेत्री
हमारे पास अच्छे कोच है जरूरत ये है कि उनको विदेषी एडवांस तकनीकों का रिफ्रेषर कोर्स कराया जायेगा। इससे हमारे कोच देश में ताइक्वांडो को एक नई ऊचाईयों पर ले जाएंगे। जहां तक ताइक्वांडो की बदौलत मेरी आज की नींव पड़ी है। पिफटनेस से लेकर अनुशासन तक सबकी सीख मुझे ताइक्वांडो से मिली है। मेरे विचार से महिला आत्मरक्षा के लिए हर स्कूल व कॉलेज में ताइक्वांडो का प्रषिक्षण देना चाहिए।