Breaking
17 Oct 2024, Thu

हैरानी: इस शख्स को ट्विटर पर पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं

नई दिल्ली

बेंगलुरु में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की दो दिन पहले कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या की खबर से पूरे देश में शोक और गुस्सा देका जा रहा है। कई जानी-मानी हस्तियों ने इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है। लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया। लेकिन एक तरफ जहां इस हमले की निंदा की जा रही थी वहीं सोशल मीडिया पर कुछ आरएसएस और बीजेपी के समर्थक इस हत्या को सही बता रहे हैं।

निखिल दधीछ ने ट्वीट किया है कि “एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे हैं?? एक दूसरे ट्वीट में उसने लिखा है कि “अब ये कौन कह रहा है किसी शिष्य ने गुरु दक्षिणा में गौरी लंकेश को वही दे दिया जिसकी शिक्षा वामपंथी अपने शिष्यों को देते है”? सबसे हैरानी की बात ये है कि निखिल दधीछ को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

GAURI LANKESH ABUSER FOLLOW BY PM ON TWITTER 1 070917

एक दूसरे ट्विटर यूज़र आशीष सिंह ने लिखा है कि “बुरहान वणी के बाद गौरी लंकेश को भी मार दिया गया, यह कितना दुखद है”। इसके बाद आशीष सिंह ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था, “हमें चाहिए आज़ादी जिहादियों से जय श्री राम, जय श्री राम”। इसके साथ ही आशीष ने गौरी लंकेश की हत्या से संबंधित बैंगलोर टाइम्स के एक ट्वीट पर कमेंट किया, “जैसी करनी, वैसी भरनी”। अशीष को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई बड़े केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो करते हैं। आशीष की प्रोफाइल पिक में वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के साथ खड़ा है। आशीष ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को हिंदू और टीम मोदी का सदस्य बताया है।

पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले औक्सोमिया जियोरी नाम के एक और यूज़र ने लंकेश की पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद के साथ एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “इश्वर ने भारत तेरे टुकड़े होंगे ग्रुप के लिए कुछ और ही प्लान किया था”।