Breaking
16 Mar 2025, Sun

नई दिल्ली:
डिटर्जेंट पाउडर कंपनी सर्फ एक्सेल अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों से घिर गई है। होली को लेकर कंपनी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो विज्ञापन जारी किया था, जिसका भारी विरोध हो रहा है। इस वीडियो को लोग लव-जेहाद से जोड़ रहे हैं।

सोशल मीडया पर सर्फ एक्सेल के इस वीडियो का इतना विरोध हो रहा है कि उसे लेकर #BoycottSurfExcel ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा।

आपको बता दें कि सर्फ एक्सेल के इस वीडियो एड में एक बच्चा सफेद कुर्ते में अपने धार्मिक स्थल जा रहा होता है, तभी एक बच्ची उसे अपनी साइकिल पर बैठाकर रंगों से बचाती। वह लड़की उस लड़के को बचते-बचाते उसके धार्मिक स्थल तक पहुंचाती है। इसके बदले में बच्चा उसे धन्यवाद देता है।

लेकिन यह वीडियो लोगों निशाने पर आ गया है। लोगों का कहना है कि यह वीडियो एक खास धर्म को निशाना बनाने के लिए जारी किया गया है। वहीं, कुछ दक्षिण पथ के लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन के जरिए कंपनी ने हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

इस वीडियो का विरोध करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सर्फ एक्सेल का बायकॉट करें, साथ ही हिंदुस्तान यूनीलिवर हिंदुस्तान यूनिलीवर के किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।

कई ऐसे यूजर भी हैं जो इस वीडियो का सपोर्ट कर रहे हैं। इस वीडियो का सपोर्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘तुमको इसमें कहा लव जिहाद दिख गया, कम से कम बच्चों को तो छोड़ देते। लगता है तुम्हारी मानसिकता में ही खोट है, हर चीज को धर्म के चश्मे देखना बंद करो। नफरत के इस माहौल में प्यार फैलाने के लिए आज ही मैं एक एक्सट्रा सर्फ खरीद रहा हूं।’