Breaking
16 Mar 2025, Sun

सुप्रीम कोर्ट की राज्यों को फटकार, कहा- फिल्म पद्मावत पूरे देश में रिलीज़ होगी

SUPREME COURT ORDER ALL STATE TO RELEASE FILM PADMAWAT 1 180118

नई दिल्ली

भारी विवादों में चल रही फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया हैं कि फिल्म को सभी राज्यों में रिलीज किया जाए। इससे पहले फिल्म के निर्माता कई राज्यों में बैन की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के उस ऑर्डर पर स्टे लगा दिया है, जिसके आधार पर फिल्म पर बैन लगा दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए है कि फिल्म की रिलीजिंग के दौरान ये राज्यों की ज़िम्मेदारी है कि वे कानून व्यवस्था को संभालें। कोर्ट के फैसले पर बीजेपी की पूर्व नेता और फिल्म का विरोध कर रहे सूरज पाल अम्मू ने बयान कड़ा दिया है।

सूपज पाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। लोग सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन ये फैसला उनके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि करणी सेना किसी कीमत पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी। हमारा संघर्ष जारी रहेगा, चाहे मुझे फांसी लगा दे दी जाए।