नई दिल्ली ।
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि ताजमहल दुनिया के सातवें अजूबों में से एक है। इसलिए यह ध्यान रखना होगा कि ताजमहल के परिसर में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यहां कई और जगहें हैं जहां नमाज़ पढ़ी जा सकती है फिर ताजमहल परिसर ही क्यों नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दी जाए।
मालूम हो कि ताजमहल में नमाज़ पढ़े जाने को लेकर आरएसएस की एक विंग अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने अक्टूबर 2017 में रिट दाखिल की थी जिसमें ताजमहल में होने वाली नमाज़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
समिति ने मांग थी कि ताजमहल एक राष्ट्रीय धरोहर है, तो क्यों मुसलमानों को इसे धार्मिक स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत़ दी गई है। अगर परिसर में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त है तो हिंदुओं को भी शिव चालीसा का पाठ करने दिया जाए। दुनिया का सातवां अजूबा में नाम दर्ज ताजमहल शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए बंद रहता है।