Breaking
22 Dec 2024, Sun

मॉब लिंचिंग में मारे गए अकबर मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

ALWAR CASE CHANGE COURT OR STATE 1 100918

नई दिल्ली

उच्चतम न्यायालय राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग से जुड़े मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने संबंधी याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। देश की शीर्ष अदालत ने मृतक अकबर खान के परिवारवालों की ओर से दायर याचिका को सुनवाई के लिए आज सोमवार को स्वीकार कर लिया।

रकबर के परिवारवालों ने याचिका में मामले की सुनवाई अदालत की निगरानी में किये जाने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने के निर्देश देने का भी न्यायालय से आग्रह किया है।

मालूम हो कि राजस्थान के अलवर के लालवंडी में आतंकी भीड़ ने 32 साल के अकबर खान की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जब वह जुलाई में गायों को कहीं ले जा रहा था। राजस्थान पुलिस ने अलवर की निचली अदालत में पिछले सप्ताह इस मामले में 25 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया था।