Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी
यूपी के विवादित पूर्व आईएएस ने बीजेपी के संगठन मंत्री पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। पूर्व आईएएस ,र्य प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि यूपी सुपर सीएम सुनील बंसल मेरी जान लेने पर उतारू है। सुनील बंसल के कहने पर मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। पूर्व आईएएस ने पहले भी बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ले सेशल मीडिया पर लिखा है कि “उप्र के ‘सुपर CM’ सुनील बंसल, भाजपा के महाभ्रष्ट संगठन मंत्री की बदले की कार्यवाही। मेरी सुरक्षा वापिस करायी। आज का ‘गायत्री प्रजापति’, सुनील बंसल अब मेरी जान लेने पर उतारू है! ‘माल काटो-मौज करो’ और जो विरोध करे उसकी जान ले लो। ये हैं आज की राजनीति का मूल मंत्र। चाहे कोई भी दल हो।“

पूर्व आईएएस ने आगे लिखा है कि “आपको ज्ञात ही है कि भाजपा शासन काल में ही मेरे घर पर गुंडों द्वारा दो बार अटैक कर मेरी जान लेने की कोशिश की थी। जिस पर मैंने दो FIRs गोमतीनगर थाने में दर्ज करायी थी जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इन हमलों के बाद सरकार ने एक सिपाही मेरी सुरक्षा में लगाया था, जिसे सरकार ने सुनील बंसल के दबाव में आज वापिस ले लिया।

पूर्व आईएएस ने कहा कि “आज सुबह एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने यह मुझे बताया कि सुनील बंसल के भ्रष्टाचार को मेरे द्वारा उजागर किए जाने के कारण वे नाराज़ हो गए हैं और उन्होंने फ़ोन कर मेरी सुरक्षा तुरंत वापिस लेने के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि भ्रष्ट सुनील बंसल व उ.प्र. के दो मंत्री मिलकर एक यूनिवर्सिटी/मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं और मैं इस घोटाले की उजागर करने वाला हूँ इसीलिए सुनील बंसल बौखलाए हुए हैं।“ मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता हाँ, यदि अब कोई हमला मेरे या मेरे परिवार पर हुआ तो उसके लिए 40 चोरों के सरदार अलीबाबा, दुश्चरित्र सुनील बंसल ही इसके लिए जिम्मेदार होंगे। मैं उन्हीं के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराऊँगा।