जौनपुर, यूपी
एसपी कार्यालय के सामने उस समय हड़कम्प मच गया जब एक दम्पति ने अपनें तीन मासूम बच्चो के साथ पहुंच खुद पर मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगाने का प्रयास किया तो वहां मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को वहां से हटाया कर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया। पीड़ित दम्पति का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से पट्टीदारो के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। आयें दिन दबंग पट्टीदार गोलबंद होकर घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दिया करतें हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाने पर कोई कारवाई नहीं करतीं। जिससे दबंगो के हौसले बुलंद है। पूरा मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र का है।
यह तस्वीर यूपी के जौनपुर की है जहां जमीनी विवाद मे इंसाफ न मिलने पर एक पीड़ित दम्पति अपनें तीन मासूम बच्चो के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने पहुंच खुद पर मिट्टी का तेल छिडकर कर आग लगाने का प्रयास किया तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। वहां मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को वहां से हटाया और उनकों पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया गया। पीड़ित दम्पति ने पूरा मामला पुलिस अधीक्षक को बताया। पिडीत दम्पति का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आयें दिन दबंग पट्टीदार गोलबंद होकर घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दिया करतें हैं। जब इस मामलें मे पुलिस को सूचना दिया जाता था कि तो पुलिस मामले को नजरअंदाज कर देतीं थी। जिससे दबंगो के हौसले और भी बुलंद हो जातें थे। इंसाफ न मिलने से पीड़ित दम्पति ने पुलिस के रवैये से अजीज होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल छिडक कर जान देने का प्रयास किया।
पीड़ित दम्पति को जब पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया गया तो पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने मामलें की जांच कराकर पिडीत दम्पति को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है।
यूपी के सोनभद्र में जमीनी विवाद मे हुए नरसंहार के बाद यूपी के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी प्रत्येक जिले के पुलिस अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं कि जमीनी विवाद मामले को नजरअंदाज न करें, लेकिन जौनपुर में आयें दिन आ रहें जमीनी विवाद मामले को पुलिस नजरअंदाज करतीं दिखाई दे रहीं हैं। यदि समय रहते जौनपुर पुलिस जमीनी विवाद मामले को सुलझाने में सही तरीके से अपनें कर्तव्य का पालन नहीं किया तों आनें वालें समय में जौनपुर में भी सोनभद्र जैसी नरसंहार की भयानक तस्वीर देखने को मिल सकतीं हैं।