Breaking
21 Nov 2024, Thu

‘सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा, निराश होने के बजाए योजना बनाएं’

GHAZIPUR SCHOOL FUNCTION 1 160218

सारा जावेद

गाजीपुर, यूपी
जीवन के सफलता असफलता तो लगी ही रहती है, इससे बच्चों को घबराने या निराश होने की ज़रूरत नहीं है। असफलता को सफलता में बदलने के लिए किसी काम को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। एक योजना बनाकर संकल्प लेकर नियमित काम पर लग जाए तो कभी भी आप असफल नहीं हो सकते। कामयाबी के लिए प्रत्येक बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए एक शौक अपने अंदर पैदा करनी चाहिए। ये बातें मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद के उपज़िलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने कही।

दरअसल ज़िले के मुरकी खुर्द गांव में अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शम्स मॉडल स्कूल के तत्वधान में समारोह आयोजित किया गया था। ये कार्यक्रम स्वर्गीय लखीचंद स्मृति कीड़ा प्रतियोगिता समारोह वर्ष 2018 के नाम से आयोजित किया था। ये आयोजन चमन ऋषि समाधि स्थल बरनपुर योगी वीर में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद के उपज़िलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव मौजूद रहे।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शाहजहां खान ने कहा कि हमें उन खेलों से परहेज़ करने चाहिए जिसमें समय अधिक लगता है। खेल और पढ़ाई जीवन का मुख्य अंग है। इसे परिश्रम और अध्ययन से ही हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि खेल आपसी सुधार और आपस में मोहब्बत को बढ़ावा देता है। इसमें किसी जाति को महत्व नहीं देकर खिलाडी को महत्त्व दिया जाता है। खेल किसी मज़हब और जाति का नहीं होता है।

इन्हें मिला ईनाम
इस अवसर पर वीर लोरिक हाउस से कछुआ दौड में सफल प्रथम सोमिया यादव, द्वितीय फैजान खान, तृतीय दरकशा, शहीद टीपू सुल्तान हाउस कछुवा दौड से प्रथम माधुरी यादव, द्वितीय प्रिया कुशवाहा, तृतीय आसिफ खान, मोहम्मद सादिक नूर, शहीद अशफाक उल्ला खान हाउस से कछुआ दौड से प्रथम अल्तमश खान, द्वितीय अशोक बिंद, तृतीय सानिया खातून, मदन मोहन मालवी हाउस से चम्मच दौड़ से प्रथम विशाल यादव, सर सैयद अहमद खान से चम्मच दौड़ में प्रथम रिया यादव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस चम्मच दौड़ प्रथम सुदीप यादव, द्वितीय खुशी कुमारी, तृतीय बबलू यादव पुरुष्कार मिला।

शहीद शेर अली हाउस (अंडमान निकोबार) जंप दौड प्रथम रिशु यादव, द्वितीय सचिन भारती, तृतीय राकेश यादव सावित्रीबाई फुले हाउस धागा दौड़ प्रथम आयशा सिद्दीकी, द्वितीय सबा खातून ,तृतीय साहिस्ता खानम रजिया सुल्ताना हाउस म्यूजिकल चेयर प्रथम सुजाता खरवार, द्वितीय मोनिका प्रजापति, तृतीय नेहा कुशवाहा, रानी लक्ष्मी बाई हाउस रस्सी कूद प्रथम रेशमा खातून, द्वितीय रिंकी यादव, तृतीय वंदना गिरी, शहीद अब्दुल्लाह हाउस चौरी चौरा जंप दौड़ प्रथम पुनित प्रजापति, दितीय अनूप कुमार गौतम, तृतीय अंकित यादव, शहीद इश्तियाक खां हाउस बौरा दौड प्रथम रितेश यादव, द्वितीय अभिषेक यादव, तृतीय प्रिंस यादव, शहीद भगत सिंह हाउस 250 मीटर लम्बी दौड बालक वर्ग प्रथम आरिफ अंसारी, द्वितीय आशीष यादव तृतीय अल्ताफ खान, अर्जुन हाउस (महाभारत) लक्ष्य भेदन प्रथम मिजान खां, जयप्रकाश पासवान को कल्पना चावला हाऊस 200 मीटर दौड़ प्रथम प्रिया यादव, द्वितीय कविता यादव तृतीय उजाला यादव को मिला।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कसेरा, बलजीत सिंह, राम अवध राम, जहांगीर खान , तनवीर आलम जुग्नु, जय प्रकाश प्रजापति ने अपना विचार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सारा जावेद संजीदा खातून, आस मोहम्मद, मोहम्मद साबिर अंसारी, कैलाश खरवार, शाहबुद्दीन खान, बिहारी सिंह, परमेश्वर राम, ज्ञानी यादव, जयराम यादव, हरि नारायण यादव, बंगाली यादव, पप्पू खान प्रधान महरूपुर, फैयाज अंसारी, अफरोज अंसारी, मोहम्मद ज़ैद खान, सलाहुद्दीन खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस समारोह की इस समारोह की अध्यक्षता लालती देवी संचालन शेषनाथ राय एवं अतिथिगण का धन्यवाद प्रधानाचार्य राजदा खातून ने किया।