नई दिल्ली
केंद्र की मोदी सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इसके लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। तेल कंपनियों ने बढ़े हुए दाम शुक्रवार से लागू करने की घोषणा कर दी है। अब दिल्ली में नया दाम 493.55 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 496.65, मुंबई में 491.31 रुपये और चैन्नेई में 481.84 रुपये लोगों को देने होंगे। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
अगर देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो यहां पर गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है। 1 अप्रैल को दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये था। अब 1 मई से दिल्ली में यह घटकर 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये हो गया है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698 रुपए 50 पैसे, कोलकाता में 723 रुपए 50 पैसे, मुंबई में 671 रुपए 50 पैसे और चेन्नई में 721.50 पैसे में मिल रहा है। इंडियन ऑयल ने 1 मई को ही सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी मामूली कटौती की थी। चारों महानगरों में इसके दाम में 50 पैसे से लेकर 2 रुपये तक की कमी की गई थी। तब दिल्ली में सब्सिडी वाली कुकिंग गैस के दाम 491.21 रुपये हो गए थे।
वहीं कोलकाता में 494.23 रुपये, मुम्बई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये हो गए थे। 1 अप्रैल को इसके दाम दिल्ली में 491.35 रुपये, कोलकाता में 494.33 रुपये, मुंबई में 489.04 रुपये और चेन्नई में 479.44 रुपये था। इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है। यानि अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी।
1 मई को कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की थी। अब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1167.50 रुपये, कोलकाता में 1212 रुपये, मुंबई में 1119 रुपये और चेन्नई में 1256 रुपये था। वहीं 1 अप्रैल को दिल्ली में इसका दाम 1176.50 रुपये, कोलकाता में 1220.50 रुपये, मुंबई में 1128 रुपये और चेन्नई में 1264.50 रुपये था।