आज़मगढ़, यूपी
देश में लगातार बढ रही महंगाई और पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया। ज़िले के कई कॉलेजों के छात्रों एक साथ आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सर का मुंडन करा लिया। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन से जहां आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिबली नेशनल कॉलेज, डीएवी कॉलेज, कोयलसा पीजी कॉलेज, श्री शिवा कॉलेज तेरही आज़मगढ़ के छात्र भारी संख्या में इकठ्ठा हुए। ये छात्र ज़िले के डीएम ऑफिस के सामने पहुंचे। छात्र सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इसके बाद महांगाई के खिलाफ छात्रों में मुंडन करा लिया। मुंडन कराने वालों में शिबली नेशनल कॉलेज के नेता ललजीत यादव, शारिक खान, सतीश कुमार यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
शिबली नेशनल कॉलेज के छात्र नेता लालजीत यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि करती जा रही है। उसे गरीब और माध्यम वर्ग का बिल्कुल ख्याल नहीं रहा। मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के पेट भर रही है। सेराज अहमद ने कहा कि सरकार ने एक पैसा दाम कम करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया और आम लोगों का मज़ाक उड़ाया है। कमलेश कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य और केंद्र में बीजेपी सरकार सिर्फ आम आदमी का शोषण कर रही है।
शिबली नेशनल कॉलेज के छात्र नेता शारिक ख़ान ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से किसान, मज़दूर परेशान हैं। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। शारिक ख़ान ने कहा कि जब सरकारों ने दमन का रस्ता अपनाया है तब छात्रों ने हमेशा संघर्ष किया है। मौजूदा सरकार के खिलाफ भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
सभी छात्रों ने एक सुर में कहा कि अगर मुल्य वृद्धि वापस न ली गई तो छात्र चुप नहीं बैठेगा। छात्रों ने कहा कि अभी ये लड़ाई की शुरुआत है, हम पूरे प्रदेश में इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही छात्र सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रदीप मौर्य, तरुण यादव, प्रदुभ यादव, अभिषेक राजभर, दीपक यादव, राकेश निषाद, यादवेंद्र यादव, संजीव कुमार, अनुराग यादव, अजय यादव, श्रवण यादव राजेश यादव, अवनीश यादव, अभिक्रांत यादव समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।