Breaking
22 Dec 2024, Sun

स्कूल में छुट्टी के लिए सीनियर गर्ल्स ने मारा था 7 साल के स्टूडेंट को चाकू

STUDENT ATTACK BAY SENIOR GIRL 1 180118

लखनऊ, यूपी

राजधानी के ब्राइटलैंड स्कूल में एक बच्चा चाकू के हमले से घायल हुआ था। उसने अब पुलिस को बयान दिया है कि उसको चाकू स्कूल की ही एक सीनियर स्टूडेंट ने मारा था। 7 साल के इस स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि जब दीदी मुझे मार रहीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें मार देंगे तो स्कूल की छुट्टी हो जाएगी। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजधानी पुलिस ने उस छात्रा की पहचान कर ली है जिसने छात्र पर हमला किया था। स्कूल में 30 सीसीटीवी कैमरे हैं। हालांकि, यह सीनियर स्टूडेंट उनमें नजर नहीं आई। जिस छात्रा पर हमला करने का आरोप है वो 6 महीने पहले घर से भाग चुकी है। ये बात जांच में पता चली। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के बयान लिए गए हैं। जल्द ही मामले में खुलासा होगा।

बुधवार को ब्राइटलैंड स्कूल में क्लास फर्स्ट का 7 साल का बच्चा घायल हालत में मिला। बच्चे पर धारदार हथियार हमले किया गया था। बाद में उसे बाथरूम में बंद किया गया। बाथरूम बच्चे की क्लास से 200 मीटर दूर है। घटना का पता तब चला, जब प्रेयर के लिए डिस्पलिन हेड बच्चों को कॉल करने पहुंचे। बाथरूम के पास से गुजरते वक्त दरवाज़ा पीटने की आवाज़ आई। स्कूल के डिसिप्लिन हेड अमित सिंह ने बताया कि दरवाजा खोलने पर बच्चा खून से लथपथ मिला। उसके मुंह में लाल रंग का कपड़ा ठूंसा गया था। बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया।