मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे फर्जीवाड़े के शिकार लोगों को जल्द न्याय मिले, इसके लिए गंभीरता के साथ तफ्तीश कर आरोपियों को सजा दिलाएं।
सीएम योगी ने यह निर्देश मंगलवार को डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी के गोरखपुर में पहले जनता दर्शन में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े की दो शिकायतें आईं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है। इस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि अभियान चला कर ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मासूम को किडनी के इलाज में मिलेगी मदद
किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित तीन साल के मासूम श्रेयांश को लेकर पहुंचे माया बाजार निवासी अनूप गुप्ता और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री से इलाज महंगा है। बिना किसी मदद के बच्चे का इलाज संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद डीएम विजय किरन आनंद को निर्देश दिया कि इनसे यथाशीघ्र सभी कागजात तैयार कराकर मदद के लिए शासन को भेजें। सरकार इलाज में हर संभव मदद करेगी।
जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक अपने कार्यालयों में सुनें। उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित अवधि में कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जमीन संबंधी मामलों के निस्तारण में पुलिस का भी सहयोग लिया जाए। टालमटोल वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
95 फरियादियों की सीएम ने सुनीं समस्याएं
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने से जनता दर्शन का क्रम टूट गया था। मंगलवार को सीएम के जनता दर्शन की सूचना पर 95 महिला-पुरुष अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। योगी ने एक-एक कर सभी की समस्या सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए।