Breaking
22 Dec 2024, Sun

सख्त कार्रवाई: यूपी में AIMIM के दो बड़े नेता पार्टी से बाहर

AIMIM SUSPEND TWO SENIOR LEADER IN UP 1 040218

लखनऊ, यूपी

अनुशासन को लेकर एमआईएम से सख्त रुख अख्तियार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के बाद ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर किया जा रहा है जो पार्टी की गाइडलाइन के खिलाफ काम कर रहे हैं। पार्टी ने ऐसे दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मुर्तज़ा पाशा कादरी और फिरोज़ाबाद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष एहतशाम अली बाबर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निकाल दिया गया है।

एमआईएम का प्रदेश नेतृत्व शिकायतों को लेकर गंभीर है और पार्टी विरोधी काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया जा रहा है। एमआईएम के प्रदेश महासचिव एडवोकेट शमीम अहमद तुर्क की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधि करने, गलत बयानबाज़ी करने, पार्टी के बड़े नेताओं की आलोचना करने और पार्टी के संविधान के खिलाफ काम करने की वजह से मुर्तज़ा पाशा कादरी और एहतशाम अली बाबर को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।

इससे पहले पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान को गलन बयानबाज़ी के चलते पार्टी से बाहर किया जा चुका है। बाद में उन्होंने पार्टी की नीति और नेतृत्व की आलोचना की थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पिरोज़ाबाद की ज़िला यूनिट के साथ सभी संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। दरअसल यूपी में एमआईएम में पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे की खुलेआम आलोचना करते दिख रहे हैं।