Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली

दिल्ली यमुनापार इलाके में फैली हिंसा में अबतक 5 लोगों की जान जा चुकी है। करावल नगर, जाफराबाद, सीलमपुरी, बाबरपुर, चांदबाग, मुस्तफाबाद जैसे इलाके हिंसा की आग में सुलग रहे हैं।

इस हिंसा के पीछे भाजपा नेता कपिल मिश्रा का हाथ बताया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने पुलिस के सामने भड़काऊ बयान दिया था। जिसके बाद जगह जगह हिंसा शुरू हो गई। इस हिंसा में करोड़ों का अबतक नुकसान हो चुका है। अभी भी कई लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

भड़काऊ और विवादित भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर अब खुद भाजपा नेता सवाल उठाने लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के बाद पूर्वी दिल्ली से सांसद किक्रेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली हिंसा पर बोलते हुए कहा कि, भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

गौतम गंभीर को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वह समय समय पर पार्टी लाइन से अलग खड़े नज़र आते हैं।

दरअसल गौतम गंभीर से पहले तमाम नेता, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर चुके है। दिल्ली पुलिस के सामने दिया कपिल मिश्रा का भड़काऊ भाषण काफी वायरल हुआ था। फिर भी दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा पूरी दिल्ली को उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि, हिंसा वाले इलाकों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ कई महीनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था।

By #AARECH